नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- रेडमी अब भारत में अपना नया टैबलेट लॉन्च करने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं Redmi Pad 2 Pro 5G की। कंपनी ने इस साल सितंबर में Redmi Pad 2 Pro Wi-Fi-only वेरिएंट को Redmi Pad 2 Pro Matte Edition के साथ ग्लोबली लॉन्च किया गया था। अब, ब्रांड Redmi Pad 2 Pro 5G को भारतीय मार्केट में लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने एक ऑफिशियल टीजर शेयर किया है, और Amazon और Flipkart दोनों पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट पहले से ही लाइव हो चुकी है।अगल-अलग दिन होगा स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा माइक्रोसाइट के अनुसार, रेडमी ने कई फीचर्स रिवील करने की तैयारी की है। माइक्रोसाइट पर कंपनी ने बताया कि बैटरी या चार्जिंग स्पेसिफिकेशन्स 22 दिसंबर को बताए जाएंगे, इसके बाद 23 दिसंबर को डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन्स बताए जाएंगे। प्रोसेसर की डिटेल्स 24 दिसंब...