नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- Realme GT 8 Pro जल्द भारत में धूम मचाने आ रहा है। फोन की माइक्रोसाइट ई-कॉमर्स पर लाइव हो गई है। यह फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर से लैस होगा। रियलमी ने अभी-अभी एक्स का पहला टीजर जारी किया है, जिससे पुष्टि होती है कि यह फोन RICOH GR के साथ मिलकर बनाया गया है और "जल्द ही भारत आ रहा है"। हालांकि लॉन्च की सटीक डेट अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन टीजर में यह जरूर बताया गया है कि लॉन्च नवंबर में किसी समय होगा। फिलहाल, ऐसा लग रहा है कि वनप्लस भारत में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन (OnePlus 15) लॉन्च करने वाला पहला ब्रांड हो सकता है।भारत में फोन की माइक्रोसाइट लाइव फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया, दोनों ही जगह माइक्रोसाइट पहले ही लाइव हो चुकी हैं, जहां इसे "अब तक का सबसे शक्तिशाली GT" बताया गया है। ...