नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- अब Vivo के पावरफुल स्मार्टफोन भारत में धूम मचाने आ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं Vivo X300 Pro और Vivo X300 की। वीवो ने इस महीने की शुरुआत में चीन में X300 प्रो और X300 को लॉन्च किया है, और हाल ही में इन स्मार्टफोन्स को यूएई की TDRA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जिससे इनके जल्द ही ग्लोबल लॉन्च होने का हिंट मिलता है। दोनों मॉडल कथित तौर पर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) डेटाबेस पर भी दिखाई दिए हैं, जिससे हिंट मिलता है कि इनका भारत में लॉन्च जल्द ही हो सकता है। उम्मीद है कि वीवो जल्द ही आधिकारिक लॉन्च की तारीख का खुलासा करेगा, और अब एक टिप्स्टर ने इनके लॉन्च की संभावित तारीख हिंट दिया है। भारतीय वर्जन के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन उनके चीनी वर्जन जैसे ही होने की संभावना है।Vivo X300 Pro, Vivo X300 की इंडिया लॉन्च डेट ...