नई दिल्ली, जनवरी 20 -- Amazon ने भारत में अपना नया Echo Show 11 स्मार्ट होम डिस्प्ले लॉन्च कर दिया है, जो सिर्फ एक स्पीकर या स्क्रीन नहीं बल्कि Alexa-एनेबल स्मार्ट असिस्टेंट का एक स्मार्ट होम कंट्रोल सेंटर है। Echo Show 11 को हाल ही में भारत में उतारा गया है, लगभग तीन महीने के बाद जब यह ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। इस स्मार्ट डिवाइस का दिल है इसका 11-इंच Full HD टचस्क्रीन, जो यूजर्स को कनेक्टेड कैमरा फीड देखने, पसंदीदा स्मार्ट होम डिवाइसेज का कंट्रोल करने और अन्य मोड्स के बीच स्विच करने की सुविधा देता है। Echo Show 11 में Amazon का नया Alexa+ अनुभव मिलता है। Echo Show 11 क्या फीचर्स देता है, इसकी कीमत कितनी है और यह आपके घर के स्मार्ट सेटअप में कैसे फिट बैठता है। Amazon Echo Show 11 की भारत में कीमत Echo Show 11 की भारत में कीमत 26...