बलरामपुर, अक्टूबर 27 -- बलरामपुर संवाददाता अब बेसिक स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की सेहत सुधरेगी। हर रोज मेन्यू में अब उन्हें मोटे अनाज से तैयार गर्मागरम स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा। मीठे में गुड़ एवं मूंगफली की चिक्की ,रामदाना से निर्मित लड्डू भी खिलाया जाएगा। बच्चों मानसिक व शारीरिक रूप से सेहतमंद रखने को लेकर यह फैसला किया गया है। इससे न केवल बच्चों की सेहत अच्छी होगी,बल्कि शैक्षिक स्तर में भी सुधार होगा। जल्द ही नए मेन्यू के आधार पर रसोइयां भोजन तैयार करेंगी। जिले में 1569 प्राथमिक एवं 713 उच्च प्राथमिक कंपोजिट स्कूल संचालित है। इन विद्यालयों में 2,38,795 छात्र पंजीकृत हैं। जिन्हें बेसिक शिक्षा विभाग से मध्यान भोजन प्राधिकरण के तहत एमडीएम दिया जाता है। शासन परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को ठंड से बचाव के लिए दोपहर में मोटे अनाज ...