नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- WhatsApp Launches Apple Watch App: टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक और बड़ा बदलाव हो गया है। WhatsApp ने आखिरकार अपने करोड़ों यूजर्स के लिए Apple Watch का डेडिकेटेड ऐप लॉन्च कर दिया है। अब यूजर्स को WhatsApp मैसेज देखने या रिप्लाई करने के लिए हर बार iPhone उठाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस नए ऐप की मदद से आप सीधे अपनी Apple Watch से चैट पढ़ सकते हैं, इमोजी भेज सकते हैं, वॉइस नोट रिकॉर्ड कर सकते हैं और रिप्लाई भी कर सकते हैं। पहले तक Apple Watch पर केवल WhatsApp नोटिफिकेशन दिखाई देते थे, लेकिन अब यह ऐप पूरी तरह फंक्शनल बन चुका है। यह फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो हर समय एक्टिव रहते हैं चाहे आप जिम में हों, वॉक पर या मीटिंग में। WhatsApp ने इसे खास तौर पर Apple Watch Series 4 और उसके बाद के मॉडल्स के लिए डिज़...