उन्नाव, जनवरी 23 -- उन्नाव। बिजली विभाग की छापेमारी पर उठते घूसखोरी और मनमानी के सवालों पर अब विभाग ने बड़ा और सख्त कदम उठाया। विजिलेंस और फील्ड में तैनात बिजली अभियंताओं को अब बॉडी वॉर्न कैमरे पहनकर ही जांच और रेड करनी होगी। बिना कैमरे या कैमरा खराब होने की स्थिति में किसी भी तरह की कार्रवाई पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। जांच के हर पल की रिकॉर्डिंग अनिवार्य होगी, ताकि न अभियंताओं पर उंगली उठे और न ही कार्रवाई पर सवाल खड़े हों। उन्नाव में 52 सब स्टेशन हैं। इसमें 38 जेई की तैनाती है। इन पर बिजली राजस्व वसूली, बिजली सुधार, चोरी रोकने की जिम्मेदारी है। बिजली विभाग की विजिलेंस टीम पर अक्सर छापेमारी के दौरान घूसखोरी के आरोप लगते रहे हैं। इससे विभाग की छवि धूमिल होती है। अब विभाग ने यातायात पुलिस की तरह ही बिजली विभाग के जेई व जांच करनेवाली टीमों ...