प्रयागराज, सितम्बर 16 -- शहर के बिजली उपभोक्ताओं को अब प्रीपेड मीटर के लिए तैयार किया जा रहा है। बिजली विभाग ने अभियान चलाकर अब तक करीब 12 हजार पोस्टपेड मीटर को प्रीपेड में परिवर्तित कर दिया है। विभाग का कहना है कि इस बदलाव से उपभोक्ताओं को पारदर्शी बिलिंग और अपने हिसाब से बिजली खर्च नियंत्रित करने की सुविधा मिलेगी। चीफ इंजीनियर राजेश कुमार ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का कनेक्शन पोस्टपेड से प्रीपेड में बदला जा रहा है, उनकी जमा सुरक्षा धनराशि को क्रेडिट किया जाएगा। यदि उपभोक्ता पर बकाया है तो यह राशि उसी में समायोजित होगी। बाकी बची सिक्योरिटी धनराशि को सीधे प्रीपेड बैलेंस के रूप में जोड़ा जाएगा। हालांकि, पोस्टपेड बिल की अंतिम तिथि से लेकर प्रीपेड परिवर्तन की तारीख तक का बिल उपभोक्ता को चुकाना ही होगा। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने स्पष्ट क...