नई दिल्ली, अगस्त 18 -- सरकार दिवाली तक टू-व्हीलर की कीमतें कम करने का रास्ता साफ कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइकों और स्कूटरों पर लगने वाला GST 28-31% से घटकर सिर्फ 18% हो सकता है। फिलहाल, पेट्रोल दोपहियों पर 28% GST लगता है। 350cc से ज्यादा वाली बाइकों पर 3% का अतिरिक्त सेस लगने से टैक्स 31% हो जाता है। इसी वजह से टू-व्हीलर की कीमतें आम आदमी की जेब पर भारी पड़ती हैं। हालांकि, आने वाले समय में इसमें काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। यह भी पढ़ें- Rs.7.59 लाख की फ्रोंक्स पर आया गजब का डिस्काउंट, इसके सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग दिए यह भी पढ़ें- मारुति ग्रैंड विटारा के नए एडिशन से उठ गया पर्दा, ऑल-ब्लैक लुक बना देगी दीवानाक्या बदलाव आने वाला है? बाइकवाले की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार दिवाली से पहले GST 2.0 के तहत पूरे टैक्स ढांचे को बदल...