भागलपुर, अगस्त 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। पथ परिवहन निगम के अंतर्गत भागलपुर में 65 और पूर्णिया में 64 बसों का परिचालन होता है। अब बस के अचानक खराब और तकनीकी दिक्कतें होने की बहानेबाजी नहीं चलेगी। अब ड्राइवर को बस से उतरने के बाद तुरंत यह बताना होगा कि किसी भी तरह की कोई दिक्कत तो नहीं है। यदि दिक्कत है तो तुरंत लॉग बुक में गड़बड़ी इंट्री कर संबंधित अधिकारी के उसे अविलंब दुरुस्त करवाने के लिए भेजा जाएगा। लगातार इस तरह की शिकायतें मिलने के बाद पथ परिवहन निगम के प्रमंडलीय इंजीनियर ने प्रत्येक दिन क्षेत्र से बस के मार्ग से लौटने बाद गहन रूप से जांच-पड़ताल करने का निर्णय लिया है। दरअसल, सवारी को बैठाने के बाद ऐसी सूचना दी जाती है कि बस में तकनीकी खराबी आ गई है। ऐसे में यात्रियों के कोपभाजन का शिकार ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को होना पड़त...