वॉशिंगटन, जून 24 -- ईरान-इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में सीजफायर का ऐलान करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान आया है। उन्होंने ईरान और इजरायल दोनों पर नाराजगी जताते हुए सीजफायर तोड़ने का आरोप लगाया है। नाटो शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले वाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि वह इजरायल से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सीजफायर का ऐलान होने के बाद इजरायल को बड़े हमले नहीं करने चाहिए थे। इसके साथ ही ट्रंप ने दोस्त इजरायल को चेतावनी दी है कि अब ईरान पर बम नहीं गिराए, वरना यह सीजफायर का उल्लंघन होगा। ट्रंप का बयान तब आया है, जू इजरायल ने आरोप लगाया था कि ईरान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया है और इजरायली क्षेत्र में हमले किए हैं। ट्रम्प ने कहा, "ईरान ने इसका उल्लंघन किया लेकिन इजरायल न...