नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- अमेरिका की मशहूर बाइक ब्रांड इंडियन मोटरसाइकिल (Indian Motorcycle) अब अपने नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही है। कंपनी की पेरेंट कंपनी पोलारिस इंक (Polaris Inc) ने बड़ा ऐलान किया है। अब इंडियन मोटरसाइकिल (Indian Motorcycle) एक स्वतंत्र (Independent) कंपनी के रूप में काम करेगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- किसी को 17, किसी को 59 तो किसी को 85; इन 10 कारों की बिक्री का बुरा हाल!अब पोलारिस से अलग होगी इंडियन मोटरसाइकिल पोलारिस इंक (Polaris Inc) ने लॉस एंजेल्स (Los Angeles) बेस्ड प्राइवेट इक्विटी फर्म करोलवुड LP (Carolwood LP) को इंडियन मोटरसाइकिल (Indian Motorcycle) में अपनी बहुमत हिस्सेदारी (Majority Stake) बेचने का फैसला किया है। यह डील 2026 की पहली तिमाही (Q1 2026) तक पूरी हो जाएगी। पोलारि...