प्रयागराज, जून 15 -- प्रयागराज। आने वाले पांच से छह दिनों में शास्त्री पुल का पूरा हिस्सा रातभर रोशनी से जगमगाता नजर आएगा। ठीक वैसे ही जैसे नया यमुना पुल आकर्षक रोशनी की छटा बिखेर रहा है। इसके लिए महाकुम्भ के बचे हुए कार्यों के अंतर्गत पर्यटन विभाग की ओर से फसाड लाइट लगाने का काम कराया जा रहा है। वर्ष 2019 के कुम्भ में झूंसी से शहर की ओर आने वाली लेन पर चार सौ मीटर की दूरी तक फसाड लाइट लगाई गई थी। नगर निगम की ओर से कनेक्शन की सुविधा नहीं दिए जाने से लाइट बंद रहती थी लेकिन अब लाइटिंग के लिए कनेक्शन की समस्या दूर की जा चुकी है। मई के तीसरे सप्ताह में निगम ने कनेक्शन और लाइटिंग के भुगतान को लेकर पर्यटन विभाग से समझौता किया था। जिसके बाद उप्र पर्यटन राज्य पर्यटन विकास निगम ने फसाड लाइट लगाने का काम शुरू किया। यह लाइट साढ़े तीन करोड़ रुपये की ...