सीतापुर, नवम्बर 4 -- सीतापुर, संवाददाता। ग्राम पंचायत से बाहर रहने वाले पंचायत सचिवों पर अब प्रशासन लगाम लगाने की तैयारी में है। विशेष सचिव पंचायती राज राजेश कुमार त्यागी ने तीन नवंबर को आदेश जारी कर कहा है कि अब पंचायत से बाहर रहने वाले सचिवों पर लगाम लगाने के लिए बायोमेट्रिक और ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था की जाएगी जा रही है। इससे वह बिना कारण गांव से गायब रहने वाले सचिवों पर लगाम लगेगी। उनका यह आदेश उन साथियों के लिए तकलीफदेह होगा जो सचिव अपने तैनाती के गांव को छोड़कर अपने घर या शहरी क्षेत्रों को चले जाते हैँ। डीपीआरओ निरीश चंद्र साहू ने बताया कि शासन से यह आदेश तीन नवंबर को जारी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...