बगहा, जनवरी 24 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय अब स्कूली बच्चों के साथ-साथ नौनिहालों के बीच भी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई जाएगी। आंगनबाड़ी केदो में बच्चों के ठहराव को बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा नहीं पहल की गई है इसमें वैसे आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जो प्राथमिक विद्यालयों के अधीन चलते हैं इसके लिए प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को 20000 रुपए दिए जाएंगे। इसे लेकर समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी प्रधानाध्यापक को पत्र जारी करते हुए कहा कि शिक्षा के अधिकार के तहत 6-14 आयु वर्ग के बच्चों का शत्-प्रतिशत नामांकन विद्यालयों में किया जाना है।लेकिन यह देखा गया है कि 05-06 आयु वर्ग के बच्चों का शत्-प्रतिशत नामांकन एवं ठहराव विद्यालयों में नहीं हो पा रहा है। जबकि 06 वर्ष कम आयु वर्ग के बच्चे आंगनबा...