फिरोजाबाद, जनवरी 25 -- फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश का 77 वां स्थापना दिवस फिरोजाबाद में भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रमों में प्रदेश की संस्कृति, गौरवशाली परंपरा एवं कला सहित प्रदेश की समृद्धि झलकी। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कार भी दिए। वक्ताओं ने कहा कि सरकार की प्रभावी उद्यमी नीतियों के कारण आज युवा नौकरी खोजने वालों की जगह नौकरी देने वाले बन रहे हैं। दबरई स्थित उद्यान विभाग के परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम अध्यक्ष राकेश गर्ग ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था निरंतर मजबूत हो रही है। मजबूत कानून व्यवस्था से भयमुक्त समाज का निर्माण हुआ है। विद्युत क्षेत्र में भी क्रांतिकारी बदलाव आए हैं 22 से 23 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है...