जमुई, दिसम्बर 12 -- जमुई। सुधांशु लाल शहर का ऐतिहासिक बोधवन तालाब अब एक नए रूप में दिखेगा। वैसे तो तालाब का स्वरूप इतना बिगड़ गया था कि यह एक डंपिंग जोन के रूप में पहचान बनता जा रहा था। अब जब इसके जीर्णोद्धार की बात शुरू हुई तो तालाब की घेराबंदी की गई। बोधवन तालाब चौक सड़क जाम,सड़कों पर अवैध पार्किंग, तालाब में गंदगी जैसे मामले को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। लेकिन अब शहर की पहचान वाले बोधवन तालाब के दिन फिर से बहुरने वाले हैं। जल जीवन हरियाली योजना से इस तालाब का सौंन्दर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। साथ ही तालाब की जमीन पर मौजूदा अतिक्रमण को हटाकर सीढ़ी का निर्माण कराया जाएगा। इसके बनने से जमुई-खैरा मार्ग पर काफी हद तक बोधवन तालाब चौक के पास यातायात से जुड़ी परेशानियां दूर हो जाएगी। ऐतिहासिक बोधवन तालाब का सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार किया जा...