लखनऊ, दिसम्बर 26 -- भुज से बरेली तक चलने वाली आला हजरत एक्सप्रेस का संचालन शीघ्र ही लखनऊ तक होगा। इस ट्रेन का विस्तार पीलीभीत, मैलानी, लखीमपुर, सीतापुर होते हुए लखनऊ जंक्शन तक करने का प्रस्ताव पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से बोर्ड को भेजा गया है। इसके शुरू होने से इस रूट के लोगों को दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात तक पहुंच आसान हो जाएगी। भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक ट्रेन नंबर 14311 आला हजरत एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को रात 10 बजे चलकर सीतापुर से 12:10 बजे, लखीमपुर से 12:52 बजे, गोला से 01:22 बजे, मैलानी से 02 बजे, पूरनपुर से 02:55 बजे, पीलीभीत से 04 बजे, इज्जतनगर से 05:10 बजे चलकर 06:35 बजे बरेली पहुंचेगी। वापसी में 14312 बरेली से मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को रात 09:25 बजे चलकर इज्जतनगर से 10:05 बजे, पीलीभीत से 11:10 बज...