गोपालगंज, सितम्बर 19 -- -जिलेवासियों को मिली एक और एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात -अब गोरखपुर जाकर ट्रेन पकड़ने की नहीं होगी जरूरत थावे, एक संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन से एक और एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात जिले को मिली है। अब छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस का परिचालन थावे जंक्शन से किया जाएगा। यह ट्रेन 30 सितंबर से थावे से शुरू होगी। रेल प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इससे यात्रियों को अब सूरत जाने के लिए छपरा या गोरखपुर जाकर ट्रेन पकड़ने की परेशानी नहीं होगी। निर्धारित समय के अनुसार गाड़ी संख्या 19046 थावे-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस सुबह 05:50 बजे थावे से खुलेगी और गोपालगंज, मशरख होते हुए 08:40 बजे छपरा पहुंचेगी। वहां से 09:00 बजे प्रस्थान कर यह अगले दिन 16:05 बजे सूरत पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 19045 सूरत-थावे ...