गाजियाबाद, जनवरी 11 -- गाजियाबाद शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) की तैयारी पूरी हो गई है। 41 चौराहों पर लगाए 800 कैमरों का ट्रायल शुरू हो गया। एआई से तीन बार चालान कटने पर पुलिस घर पहुंचकर जुर्माना लगाने और ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई करेगी। आईटीएमएस के तहत शहर के 41 प्रमुख चौराहों पर आधुनिक कैमरे लगाए गए हैं। इसके जरिये रिकॉर्डिंग कर वहीं से डेटा प्रोसेस कर पुलिस को अलर्ट भी भेजे जाएंगे। इस तरह एआई से सड़कों पर होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि यातायात व्यवस्था में सुधार के अलावा एआई अपराध की रोकथाम करने में भी मदद करेगा। किसी भी वारदात में शामिल व्यक्ति का चेहरा कैमरे में आते ही सिस्टम फेस एनालिसिस करेगा। कोई अ...