नई दिल्ली, जून 14 -- अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा हालिया वक्त में भारत का सबसे बड़ा विमान हादसा है। इस हादसे में जान-माल का तगड़ा नुकसान हुआ है। ऐसे में इंश्योरेंस क्लेम की राशि काफी अधिक हो सकती है। अनुमान है कि यह राशि 1500 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। भारत ने 2009 में 1999 के मॉन्ट्रियल सम्मेलन पर हस्ताक्षर किए। ऐसे में हवाई आपदाओं और नुकसान के लिए इंश्योरेंस क्लेम्स पर विशेष नियम लागू होंगे। गौरतलब है कि एआई 171 विमान गुरुवार 12 जून को क्रैश होकर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरा था। इसमें विमान में सवार 241 यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि एक यात्री बच गया। हादसे में कुल 265 लोगों के मारे जाने की बात कही गई है। इंश्योरेंस में कौन सी कंपनियांअहमदाबाद विमान हादसे में जिस तरह का नुकसान हुआ है, उस पर इतना इंश्योरेंस क्लेम कोई चौंकाने वाली रक...