अलीगढ़, जनवरी 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कन्नौज जेल से कैदियों के फरार होने के बाद जिला कारागार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके तहत अब ड्रोन कैमरे से जेल की निगरानी रखी जाएगी। शासन से इसकी अनुमति मिलने के साथ ही एक ड्रोन आवंटित हो गया है। ड्रोन आते ही इससे निगरानी शुरू हो जाएगी। प्रदेश की जेलों की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए उद्देश्य से कुछ जेलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत ड्रोन से निगरानी की गई थी। इसके बाद अब प्रदेश की लगभग सभी जिलों में ड्रोन की अनुमति दी गई है। जिला कारागार की बात करें तो करीब 2400 कैदी-बंदी हैं। 16.67 एकड़ में परिसर फैला हुआ है। यहां सुरक्षा की दृष्टि से 56 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो बेहद हाईटेक हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि ड्रोन का आवंटन हो गया है। जल्द ही ड्रोन प्राप्त हो जाएगा। ...