कोडरमा, जनवरी 25 -- झारखंड के हजारीबाग के बाद अब कोडरमा में सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भारी बवाल की खबर है। कोडरमा जिले के चिगलाबर गांव में सरस्वती पूजा की मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट हुई जिसमें करीब 15 से 20 लोग घायल हो गए। घटना शनिवार रात की है जब विसर्जन के लिए जा रही महिलाओं का कुछ युवकों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। महिलाओं द्वारा विरोध करने पर विवाद बढ़ गया और बात मारपीट तक पहुंच गई।मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल कोडरमा गांव के निवासी सुरेंद्र दास की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोग कई वर्षों से मिल-जुलकर सरस्वती पूजा मनाते आ रहे हैं और पूजा स्थल से करीब 100 मीटर दूर मूर्ति का विसर्जन करते हैं। शनिवार की रात को भी गांव के महिला और पुरुष नाचते-गाते ह...