कटिहार, दिसम्बर 12 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। अब जेल के बंदियों की थाली पर खाद्य संरक्षा पदाधिकारी की नजर भी रहेगी। बंदियों को परोसी जाने वाली थाली के भोजन की गुणवत्ता की जांच समय-समय पर जेल जाकर फूड इंस्पेक्टर करेंगे। भोजन का सैंपल लेकर इसको जांच के लिए भेजेंगे। जांच रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंपी जाएगी। भोजन की गुणवत्ता की रिपोर्ट सिविल सर्जन के माध्यम से कारा महानिरीक्षक को भेजी जाएगी। अब तक केंद्रीय, मंडल कारा या उपकारा के बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की परख जेल के चिकित्सक, कारा अधीक्षक या जेल के पदाधिकारी ही करते थे। इस वर्ष मई माह में कारा सुधार विभाग की कारा सुरक्षा समिति द्वारा राज्य के छह जेलों में बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की परख की गई थी। इसके अतिरिक्त केंद्रीय कारा में भी कारा सुरक्षा समिति की टीम पहुंची थी। कुछ...