बांका, जनवरी 26 -- बांका। निज प्रतिनिधि। अब जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में बच्चों की प्रगति पर चर्चा होगी। इसके लिए 31 जनवरी को प्रारंभिक विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी (पीटीएम) का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर बिहार सरकार के शिक्षा विभाग (प्राथमिक शिक्षा निदेशालय) की ओर से जिले को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। संगोष्ठी की थीम हम और आप मिलकर करेंगे बच्चों का समग्र विकास निर्धारित की गई है। इसका उदेश्य विद्यालय और अभिभावकों के बीच समन्वय को मजबूत कर बच्चों के समग्र शिक्षा अभियान के तहत इस कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिले के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में वर्गवार अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, ताकि हर बच्चों की प्रगति पर व्यक्तिगत रूप से चर्चा हो सके। शिक्षा विभाग का मानन...