बांका, दिसम्बर 25 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले के सभी स्कूलों में समावेशी शिक्षा के तहत दव्यिांग बच्चों की शक्षिा और उसकी सहायता के लिए नोडल शक्षिक नियुक्त किए जा रहे हैं। इसके लिए स्कूल में कार्यरत सामान्य शिक्षकों को प्रशक्षिति किया जा रहा है। जिससे वे दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ सकें, उनकी पहचान कर सकें और उन्हें मिलने वाली सरकारी सुविधाओं (जैसे रैंप, छात्रवृत्ति, सहायक उपकरण) के बारे में जानकारी देते हुए उसका लाभ दिला सकें। इसकी पहल 'समग्र शक्षिा' अभियान के तहत की गई है। यह एक एकीकृत योजना है जो समावेशी शक्षिा पर केंद्रित है। इसको लेकर राज्य, जिला व प्रखंड स्तर पर शक्षिकों के लिए विशेष प्रशक्षिण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि वे संवेदनशील और सक्षम बन सकें। इसको लेकर जिले में छह सत्र में समावेशी शिक्षा के तहत ...