जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों को अब ऑपरेशन के लिए जमशेदपुर से बाहर कोलकाता या मुंबई जाने की जरूरत नहीं होगी। एमटीएमएच में यह सुविधा अब शुरू हो चुकी है, जिसका लंबे समय से मरीजों को इंतजार था। एमटीएमएच कैंसर अस्पताल में झारखंड सहित बिहार, ओडिशा और बंगाल के लोग इलाज के लिए आते हैं। इसमें ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों की संख्या अधिक है। पहले जांच के बाद यदि ऑपरेशन की जरूरत होती थी, तो मरीजों को दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में जाना पड़ता था। इससे मरीजों को आने-जाने, रहने और इलाज कराने में भारी खर्च और परेशानी होती थी। मरीजों की सुविधा के लिए एमटीएमएच में नया भवन बनाया गया और 15 सितंबर से यहां ब्रेस्ट कैंसर ऑपरेशन की शुरुआत की गई। इसके लिए विशेषज्ञ कैंसर सर्जन, एनेस्थिसिया विशेषज्ञ और ओटी सेटअप सहित पूरी ऑपरेशन व्यवस्था तैयार की गई...