भागलपुर, जुलाई 15 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। सृजन महिला विकास सहयोग समिति की पूर्व सचिव रजनी प्रिया को छोड़कर तमाम सृजन घोटाले के प्रमुख आरोपी जमानत पर बाहर आ गए हैं। रजनी प्रिया भी दो-तीन माह के अंदर सलाखों से बाहर आ सकती हैं। उन पर दर्ज कुल 14 मुकदमे में अधिकतर में जमानत मिल गई है। दो मामले हाईकोर्ट में विचाराधीन है। रजनी को एक सप्ताह पहले प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। ऐसे में उनके जेल से बाहर आने का रास्ता लगभग साफ दिख रहा है। इधर, जेल से निकले तमाम प्रमुख आरोपी अब सीबीआई और ईडी द्वारा जब्त की गई संपत्तियों को ढूंढ़ने में जुट गये हैं। ये लोग अब जब्त संपत्ति छुड़ाने की कानूनी जुगत लगा रहे हैं। बताते हैं कि घोटाले के चार प्रमुख आरोपितों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।...