नई दिल्ली, अगस्त 9 -- आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से जिंदगी के ढेरों काम आसान हो गए हैं और यह अलग-अलग पहलुओं का हिस्सा बन रहा है। सोशल मीडिया पर कई लोग अपने AI अवतार शेयर करते हैं और अब एक ब्रिटिश सांसद ने अपना AI वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस तरह सांसद की कोशिश है कि वे 24 घंटे बिना थके अपने क्षेत्र की जनता से जुड़े रह सकें और उनकी समस्याओं का समाधान कर पाएं। लीड्स साउथ वेस्ट और मॉरले के लेबल मेंबर ऑफ पार्लियामेंट मार्क स्यूअर्ड्स ने अपने वर्चुअल वर्जन को 'AI मार्क' नाम दिया है। इस AI अवतार को उन्होंने टेक स्टार्टअप 'न्यूरल वॉइस' के साथ मिलकर तैयार किया है। बता दें, यह डिजिटल अवतार उनकी आवाज और चेहरे को यूज करता है। इसकी मदद से वे जनता के सवालों का जवाब दे रहे हैं और उनके साथ जरूरी जानकारी शेयर करते हैं। यह भी पढ़ें- चेस मैच में फिसड...