नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- रोजमर्रा के कामों को आसान बनाने के लिए और लोगों का समय बचाने के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI के साथ प्रयोग का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। इंसानों के लिए कोड लिखने से लेकर एक थेरेपिस्ट बनकर सुझाव देने तक का काम आज AI चैटबॉट आसानी से कर रहे हैं। इस बीच बीते दिनों अल्बानिया से एक आई एक खबर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था, जिसमें बताया गया था कि यहां की सरकार ने AI को मंत्री बना दिया है। इसके बाद अब जापान में भी AI ने राजनीति में एंट्री ले ली है। जापान के एक छोटे से जापानी राजनीतिक दल ने मंगलवार को ऐलान किया है कि पार्टी के संस्थापक के अचानक इस्तीफे के बाद, वे AI को अपना नया नेता नियुक्त कर रहे हैं। इससे पहले पश्चिमी जापान के एक छोटे से शहर के पूर्व मेयर शिंजी इशिमारू ने जनवरी में "पा...