अंकित कुमार चौधरी, जनवरी 29 -- देहरादून में ओवर स्पीड की वजह से 76 फीसदी से अधिक सड़क हादसे हो रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर हुए विभागों के निरीक्षण और पुलिस रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। हादसों के हॉट स्पॉट भी जिले के हाईवे क्षेत्र वाले थाने हैं। जिले में शहर की बात करें तो पटेलनगर का आईएसबीटी, शिमला बाईपास रोड इलाका और देहात में डोईवाला और ऋषिकेश क्षेत्र का डेथ जोन बने हैं। पुलिस ने कहा कि शहर की सड़कों पर गलत दिशा (रांग साइड) में वाहन चलाकर दूसरों की जान जोखिम में डालने वालों की अब खैर नहीं। दून पुलिस ने अब केवल चालान तक सीमित न रहकर गंभीर स्थानों पर ऐसा करने वालों के खिलाफ सीधे मुकदमा दर्ज करना शुरू कर दिया है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा कि हादसें रोकने को प्रवर्तन की कार्रवाई मजबूत की जा रही है। ब्लैक स्पॉट भी सुधारे जा रहे है...