नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- इलेक्ट्रॉन ने भारत में हाई-टेक पोर्टेबल मॉनिटर की नई ARZOPA सीरीज लॉन्च की है। ये मॉनिटर चार डिस्प्ले साइज - 14 इंच, 15.6 इंच, 16.1 इंच और 17.3 इंच में उपलब्ध हैं। ये डिवाइस बेहतर विजुअल क्लैरिटी, वाइड कम्पैटिबिलिटी और लाइटवेट मेटल कंस्ट्रक्शन के साथ आते हैं, जिन्हें अलग-अलग सेटअप में काम करने वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। क्या-क्या काम कर सकते हैं ये पोर्टबल मॉनिटर और कितनी है इनकी कीमत, चलिए जानते हैं...अलग-अलग तरह से यूज कर सकेंगे स्क्रीन ARZOPA सीरीज के मॉनिटर में एक ब्राइट फुल एचडी आईपीएस पैनल है जो 178-डिग्री व्यूइंग एंगल पर शार्पनेस और लगातार कलर आउटपुट बनाए रखता है। इनका अल्ट्रा-स्लिम फ्रेम और मेटल बॉडी इन्हें ट्रैवल या हाइब्रिड डेस्क सेटअप के लिए परपेक्ट बनाती है। यूजर्स तुरंत अपने लैपटॉप डिस्प्ल...