मुरादाबाद, जनवरी 25 -- मुरादाबाद। मेटल के उत्पादों पर नायाब नक्काशी का हुनर गढ़ने वाले एक और शख्स का नाम पद्मश्री पुरस्कार के लिए चमका है। शिल्पगुरु अवार्ड से विभूषित हो चुके मुरादाबाद के शिल्पकार चिरंजीलाल के नाम की घोषणा के साथ मुरादाबाद के खाते में पद्मश्री पुरस्कार की हैट्रिक हो गई है। यह लगातार तीसरा साल है जब मुरादाबाद के शिल्पकार को पद्मश्री अवार्ड देने के लिए चुना गया है। इससे पूर्व शिल्पगुरु के खिताब से अलंकृत मुरादाबाद के शिल्पकार दिलशाद हुसैन को वर्ष 2024 में, यहां के शिल्पकार बाबूराम यादव को 2025 में पद्मश्री पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया था। इस वर्ष गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर मुरादाबाद के शिल्पकार चिरंजीलाल यादव को पद्मश्री अवार्ड देने की घोषणा की गई है। चिरंजीलाल यादव 56 साल से मेटल के उत्पादों पर नायाब नक्काशी का हुनर...