कानपुर, जनवरी 20 -- कानपुर देहात। एसआईआर अभियान के दौरान डेढ़ माह तक चले गणना प्रपत्र सत्यापन के काम में लापरवाही की परते अब खुल रही है। मतदाताओं को प्रपत्र प्रदान करने के बाद बीएलओ की ओर से सुध नहीं लेने के कारण अब प्रपत्र मतदाता सौंपने पहंुच रहे है। वहीं कच्ची मतदाता सूची में खामियों के कारण भी मतदाता परेशान है। बीएलओ से लेकर पर्यवेक्षक तक सूची दुरस्त करने के काम में सर खपा रहे है। वहीं लोगों को बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव की सूची अलग है। पंचायत चुनाव के दावेदारों की सक्रियता से इस दौरान एसआईआर के द्वितीय चरण में ग्रामीण क्षेत्र में सियासी पारा सर्दी में भी मिजाज गर्म किए है। संभावित दावेदार स्वयं वोट बढ़ाने के लिए निर्धारित फार्म संख्या-6 लेकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की कवायद कर रहे है। विधान सभा मतदाता सूची के लिए संचालित एसआ...