फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 28 -- फर्रुखाबाद। कायमगंज कोतवाली के मई रसीदपुर गांव के सोबरन कश्यप हत्याकांड में खाकी की राह मुश्किल कर दी है। सोबरन के पास मोबाइल फोन न होना जांच में सबसे बड़ी दीवार बन गया है। अब पुलिस की पूरी उम्मीद मैनुअल इनपुट पर टिक गई है। तेरहवीं से लौटते समय हुई इस नृशंस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस अब गांव की गलियों में सुराग तलाश रही है। मई रसीदपुर गांव में सोबरन कश्यप की नृशंस हत्या के तीसरे दिन पुलिस ने खुलासे के लिए जांच का दायरा और तेज कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी, एसएसआई सुरजीत सिंह और हल्का इंचार्ज जगदीश वर्मा ने देर रात टीम के साथ गांव पहुंचकर सुरागरसी की थी। पुलिस ने गांव में डेरा डालकर कई ग्रामीणों से जानकारी की और संभावित संदिग्धों की तलाश में जाल बिछाया। पुलिस मृतक के स्वभाव, द...