छपरा, अक्टूबर 3 -- सारण में 54 विवाह मंडप का होगा निर्माण मुख्यमंत्री ने विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया पटना में आयोजित कार्यक्रम का लाइव वेबकास्टिंग जिला स्तर पर किया गया पेज पांच की लीड छपरा, नगर प्रतिनिधि। अब गरीब परिवार की बेटियों की भी शादी भव्य तरीके से हो सकेगी। सारण में 54 विवाह मंडप का निर्माण होगा। गांवों में विकास की रफ्तार तेज करने के उद्देश्य से बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायत सरकार भवनों और "मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। ग्राम पंचायतों द्वारा निर्मित वाले इन भवनों से मुख्यमंत्री की इस दूरदर्शी योजना के जरिये गरीब परिवारों की बेटियों के वैवाहिक कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित करने में बड़ी सुविधा मिलेगी। जिला पदाधिकारी ने बताया कि सारण में 20 पंचायत सरकार भवन और 54 व...