कौशाम्बी, जून 19 -- विकास खंड सिराथू के बारातफरीक गांव में गुरुवार को नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन मॉडल उचित दर दुकान का प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश मौर्य ने फीता काटकर शुभारंभ किया। अब ग्राम पंचायत के राशन कार्ड धारकों को इसी भवन से राशन का वितरण किया जाएगा। बारातफरीक गांव में मनरेगा व आरजीएसए फंड से 11 लाख रुपये की लागत से मॉडल उचित दर की दुकान का निर्माण कराया गया है। इसमें खाद्यान्न रखने के लिए गोदाम, वितरण कक्ष, कार्ड धारकों के बैठने की व्यवस्था के साथ पेयजल का इंतजाम किया गया है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी उदय सिंह पटेल, प्रधान प्रतिनिधि खिलाड़ी, कोटेदार कुलदीप शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...