रायपुर, अक्टूबर 24 -- रायपुर में एक नवविवाहिता की आत्महत्या का मामला सामने आया है। आत्महत्या से पहले उसने रोते हुए एक वीडियो भी बनाया है जो वायरल हो रहा है। वीडियो में उसने पति और ससुराल वालों पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मामला रायपुर के डीडी नगर थाना इलाके के चंगोराभाठा का है। पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है। पुलिस ने मोबाइल और वीडियो भी जब्त किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति आशीष गोस्वामी और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पूछताछ में पता चला कि पति आशीष कमरे में टीवी देख रहा था तभी मंजूषा गोस्वामी ने उसके हाथ से रिमोट को छीन लिया। इससे नाराज आशीष ने पत्नी का मोबाइल छीना और नीचे चला गया। नीचे भी दोनों के बीच बहस हुई। इसी बीच आशीष ने अपने प...