रांची, अगस्त 4 -- झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दिल्ली के अपोलो अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। मस्तिष्क की कार्यशीलता जांच के लिए सोमवार को एप्निया टेस्ट होगा। इससे उनकी स्थिति का पता लगाया जा सकेगा। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर भी जानकारी दी गई है। डॉक्टरों ने रामदास सोरेन की तबीयत को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं। आइए जानते हैं क्या होता है एप्निया टेस्ट। एप्निया टेस्ट एक ऐसा टेस्ट है जिसमें पता लगाया जाता है कि मरीज खुद से सांस लेने की कोशिश रहा है या नहीं। एप्निया टेस्ट से यह पता चल जाता है कि मस्तिष्क ठीक से काम कर रहा है या नहीं। इस टेस्ट में मरीज की सांस कुछ देर के लिए रोकी जाती है। देखा जाता है कि कार्बन डाईऑक्साइड का स्तर बढ़ने पर मरीज सांस लेने ...