रांची, अगस्त 5 -- दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि उनकी हालत में खास सुधार नहीं है, पर स्थिर है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें हर मापदंड पर निगरानी कर रही है। अब भी वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। ऐसे में डॉक्टरों को एक बड़े खतरे की आशंका है। इसको लेकर मंगलवार को टेस्ट किया जाएगा, इसके बाद उनके मस्तिष्क की स्थिति का अंदाजा लग पाएगा। जानकारी के अनुसार, सोमवार को उनके मस्तिष्क का एप्निया टेस्ट होना था, पर किसी कारण नहीं हो सका। यह टेस्ट अब मंगलवार को किए जाने की संभावना है। इस टेस्ट में यह पता चल पाएगा कि ब्रेन के आघात का स्तर कितना है और कितना काम कर रहा है। एप्निया ऐसा टेस्ट है, जो यह निर्धारित करता है कि मस्तिष्क किस तरह काम कर रहा...