मधुबनी, दिसम्बर 29 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। अब जिले के किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री जरूरी है। इससे हर किसान की अपनी एक डिजिटल पहचान होगी। जिले में करीब 2.88395 अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की राशि मिलती है। इनमें से सिर्फ 111908 किसानों का अबतक ई-केवाईसी हुआ है। वहीं सिर्फ 7843 किसानों की ही आईडी तैयार हो सकी है। ऐसे में डीएओ ललन कुमार चौधरी ने बताया कि सभी लाभार्थी समय से अपनी फार्मर रजिस्ट्री करवा लें। फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसान कृषि सलाहकार, कृषि समन्वयक, हल्का कर्मचारी से सम्पर्क कर फार्मर रजिस्ट्री बनवा लें। जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री, एग्री-स्टैक परियोजना का एक महत्वपूर्ण घटक है, जिसका उद्देश्य राज्य में कृषि सेवाओं को अधिक आधुनिक, सरल और प्र...