महाराजगंज, अक्टूबर 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा नगर पंचायत में चेयरमैन व कार्यालय सहायक के बीच उपजे विवाद का मामला गरमाता जा रहा है। इस मामले में अभद्रता का आरोप लगाकर जहां चेयरमैन उमेश चन्द्र जायसवाल ने कर्मचारी के विरुद्ध केस दर्ज कराने के साथ ही उसे बैठक के जरिए सेवा से बाहर कर दिया था। वहीं, इसी मामले में कार्यालय सहायक दिग्विजय सिंह ने जिले के आला अधिकारियों से चेयरमैन की शिकायत की थी। कार्यालय सहायक की तहरीर पर पुलिस ने अब चेयरमैन के खिलाफ भी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला कार्यालय में हाजिरी रजिस्टर में कार्यालय सहायक को अनुपस्थित करने को लेकर गरमाया। चेयरमैन के अनुसार वह दो बार कार्यालय पहुंचे लेकिन हस्ताक्षर करने के बाद भी कार्यालय सहायक नहीं मिले। उन्होंने अनुपस्थित कर दिया और घाट का निरीक्षण करने चले गए। आरोप ...