मुंबई, दिसम्बर 22 -- महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में नई सियासी खिचड़ी पक रही है और बड़े राजनीतिक उलट-पुलट की संभावना है। खबर है कि सत्ताधारी महायुति गठबंधन में शामिल NCP के नेता और उप मुख्यमंत्री अजित पवार पुणे नगर निगम चुनाव में जीत सुनिश्चित कराने के लिए कांग्रेस से गठबंधन करना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने इस गठबंधन की संभावना तलाशने के लिए खुद ही कांग्रेस नेता सतेज पाटिल से फोन पर बातचीत की है। सूत्रों का कहना है कि बातचीत के दौरान अजित पवार ने संभावित गठबंधन पर चर्चा का प्रस्ताव रखा। इस पर सतेज पाटिल ने कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी से बात करनी होगी, क्योंकि कांग्रेस पुणे नगर निगम में सम्मानजनक सीट हिस्सेदारी चाहती है। हालांकि, सूत्रों का मानना है कि एनसीपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावना फिलहाल बहुत कम है लेकिन बड़ी बा...