हाथरस, जून 12 -- क्लाउड किचिन और ऑनलाइन आर्डर सप्लाई करने वाले करते हैं इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग शहर में अधिकांश रेस्टोरेंट व होटल संचालक नहीं देते हैं ग्राहक को बिल हाथरस। अब होटल और रेस्टोरेंटों में कर चोरी के मामलों की छानबीन जीएसटी के अधिकारी पेटपूजा सॉफ्टवेयर के जरिए करेंगे। इसके व्यापक और अधिक दक्षता के साथ उपयोग के लिए सर्वे जांच अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।अधिकांश क्लाउड किचिन और ऑनलाइन आर्डर सप्लाई करने वाले इस सॉफ्टवेयर का खास तौर पर प्रयोग करते हैं। विभाग को ऐसी सूचनाएं मिल थी शहर के कुछ रेस्टोरेंट संचालक अपनी वास्तविक बिक्री को कम करके दिखा रहे हैं। इसके अलावा ऐसे कई रेस्टोरेट भी हैं। जहां भले ही उपभोक्ता को बिल नहीं दिया जाता हो, लेकिन बेचे गए सामान का विवरण सॉफ्टवेयर पर अपलोड किया जाता है। बिक्री में असमंनता का अदेश...