नई दिल्ली, अगस्त 14 -- टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV पंच ईवी (Punch EV) को अगस्त 2025 में दो बड़े अपडेट दिए हैं। अब इसमें नए कलर ऑप्शन और फास्ट चार्जिंग फीचर्स मिलते हैं। ये बदलाव खासकर उन ग्राहकों के लिए है, जो स्टाइल और फीचर्स दोनों चाहते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- SUV बाजार में इस कंपनी की तूफानी रफ्तार, मारुति को पछाड़ने से बस एक कदम दूरदो नए कलर ऑप्शन अब टाटा पंच ईवी (Punch EV) में आपको दो नए पेंट शेड्स मिलेंगे। इसमें बोल्ड और प्रीमियम लुक के लिए सुपरनोवा कॉपर (Supernova Copper) और प्योर ग्रे (Pure Grey) जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये कलर्स पुराने ऑप्शन के साथ मिलकर ग्राहकों को और भी ज्यादा चॉइस देंगे।चार्जिंग में आई स्पीड पंच ईवी (Punch EV) के लॉन्ग रेंज (Long Range) वर्जन में अ...