नई दिल्ली, अगस्त 27 -- भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट अब सिर्फ पेट्रोल और डीजल तक सीमित नहीं है। सरकार जहां 2030 तक E30 फ्यूल (30% इथेनॉल + 70% पेट्रोल मिक्स) को लागू करने की तैयारी कर रही है, वहीं देश की बड़ी कंपनियां भी इस दिशा में काम तेज कर रही हैं। अब महिंद्रा (Mahindra) ने भी अपनी आने वाली SUVs के लिए फ्लेक्स फ्यूल (Flex-Fuel) इंजन डेवलप करने का ऐलान किया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, 426 km होगी रेंजक्या है फ्लेक्स फ्यूल इंजन? फ्लेक्स फ्यूल (Flex-Fuel) इंजन ऐसे पेट्रोल इंजन होते हैं, जिन्हें इथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल पर चलने के लिए तैयार किया जाता है। यानी ये गाड़ियां न सिर्फ पेट्रोल पर, बल्कि E20, E30 और उससे ज्यादा इथेनॉल मिक्स वाले फ्यूल पर भी चल...