नई दिल्ली, जनवरी 13 -- ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों और कठोर दमन के बीच निर्वासित क्राउन प्रिंस रजा पहलवी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से तत्काल कार्रवाई की अपील की है। उन्होंने कहा कि ईरान के धार्मिक नेतृत्व के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई जरूरी है, ताकि शासन ढह सके और कम से कम लोगों की जान बचाई जा सके। यह अपील ऐसे समय में आई है जब ईरान में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे हुए हैं, इंटरनेट ब्लैकआउट और सुरक्षा बलों की गोलीबारी जारी है। पहलवी ने CBS न्यूज को दिए इंटरव्यू में इसे 'युद्ध' बताया और कहा कि ट्रंप की 'रेड लाइन' पहले ही पार हो चुकी है। बता दें कि पहलवी अपने पिता और ईरान के अंतिम शाह के 1979 की इस्लामी क्रांति में सत्ता से बेदखल होने के बाद से निर्वासन में रह रहे हैं, जिसके बाद वर्तमान व्यवस्था सत्ता में आई। उन्होंने कहा कि वह ट...