नई दिल्ली, जुलाई 8 -- ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी सभी S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और रोडस्टर X इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए लेटेस्ट MoveOS 5 को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। बीटा सॉफ्टवेयर को पहली बार पिछले साल अगस्त में पेश किया गया था। अब यह मौजूदा ग्राहकों के लिए रोल आउट किया जा रहा है। ओला का दावा है कि नया सॉफ्टवेयर अपडेट नई फीचर्स, बेहतर परफॉर्मेंस और बेहतर राइडिंग रेंज का एक्सपीरियंस देगा। यूजर्स इस नए ओएस को ओवर द एयर (OTA) की मदद से अपडेट कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इसमें क्या-क्या नया मिलेगा। 1. भारत मोडकंपनी स्कूटर में एक नई थीम जोड़ने वाली है जिसे भारत मोड नाम दिया गया है। ये ब्लू कलर थीम के साथ आएगी। जिसमें नाचते हुए मोर पंख जैसी झलक दिखेगी। 2. DIY मोडइस मोड में यूजर स्कूटर के पावर और टॉप स्पीड को अपने और दूसरे लोगों के लिए अपने हिसाब ...