पूर्णिया, जनवरी 13 -- भवानीपुर, एक संवाददाता भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय प्रांगण स्थित कर्पूरी भवन में सोमवार को कॉमन सर्विस सेंटर का विधिवत एवं भव्य उद्घाटन किया गया। सीएससी का उद्घाटन भवानीपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, राजस्व अधिकारी सादिक आलम तथा जिला प्रबंधक कृष्ण कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि सीएससी के शुरू होने से क्षेत्रवासियों को जमीन से संबंधित सभी प्रकार के आवेदन ऑनलाइन करने सहित कई महत्वपूर्ण सरकारी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। इससे लोगों को अब कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और समय व संसाधन दोनों की बचत होगी। सीएससी के संचालक अमित अंश ने बताया कि केंद्र के म...