नई दिल्ली, जुलाई 23 -- दिल्ली पुलिस अब ऑनलाइन आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगी। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दिल्ली पुलिस ने इसके लिए साइबर विशेषज्ञों की एक स्पेशल टीम का गठन किया है। दिल्ली पुलिस की यह नई यूनिट 'ऑपरेशन सेल' पुलिस की आतंकवाद-रोधी इकाई, स्पेशल सेल के तहत काम करेगी। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) अमित कौशिक ने बताया कि 'ऑपरेशन सेल' खालिस्तानी आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों की निगरानी के लिए विशेष रूप से सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से ध्यान केंद्रित करेगा। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े वांछित अपराधी आकाशदीप को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आकाशदीप कई मामलों में वांछित था, जिसमें सात अप्रैल ...